top of page

"शेयर" करें

  • अतुल श्रीवास्तव
  • May 19, 2020
  • 1 min read

Updated: Aug 12, 2022


मंदिर में मिल गये कल हमका सजे धजे से किशन कनहैय्या,

पास आकर धीमे से बोले बात करन क है तुमसे भैय्या।


तनिक बतावा हमका बबुआ काहे हमका सब जन भूले,

इक काम करा दो हमरा तो तोहरी भी सम्पत्ति क्षण क्षण फूले।


डाल के फोटुआ फेसबुक पर कहो कि सब जन करें शेयर,

अब यही तरीके भक्त बढ़ेंगे और यही तरीका लगे फेयर।


पर सुनो ओ बचवा ई ससुरे हैं लालच घूस के सारे मारे,

हाथ फैलाये खड़े मिले हैं हर मंदिर मंदिर द्वारे द्वारे।


कह दो सबका शेयर करें भला हुई है सम्पत्ति बढ़ेगी,

फिर देखो भक्तन की कैसी और शेयर करन की झड़ी लगेगी।


काम बने ना जब लालचवा से तब भय का ही उपयोग करो,

भय सबसे बलवान शस्त्र है हाथन में लेने से न तनिक डरो।


धमका देओ सब ससुरन का कि प्रभु हो जईहैं आग बबूला,

शेयर करो नहीं तो बन जईहो अंधा, लंगड़ा और इक हाथ से लूला।


*****

- अतुल श्रीवास्तव

Comentários


-अतुल श्रीवास्तव

bottom of page